Wednesday 28 September 2016

कम्प्यूटर क्या है? । Computer in Hindi

कम्प्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बनाया गया है, जिसका सामान्य अर्थ होता है "गणना" करना इसलिए इसे संगणक भी कहा जाता है। पुराने समय में कम्प्यूटर का यूज केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्तु आजकल इसका यूज हर एक एरिया में अलग-अलग बट गया है। जैसे - शैक्षणिक कार्य , चिकित्सीय कार्य, बैंकिंग कार्य, घरों में , दुकानों में , यातायात के साधनो में इसका उपयोग ज्यादा किया जा रहा है।
Computer केवल वही कार्य करता है जिसके लिए इसमें पहले से उस कार्य कि Command डाली गयी है। कम्प्यूटर के अंदर सोचने की क्षमता नहीं होती है । जो व्यक्ति इसका यूज करते हुए कार्य करता है उसे यूजर कहा जाता है।

कम्प्यूटर मूलतः दो भागों में बांटा गया है।

सॉफ्टवेर
हार्डवेयर

No comments:

Post a Comment