Thursday 29 September 2016

हा मैंने गांधी को मारा था पर क्यों.... यह नहीं जानना चाहोगे। Nathuram Godse In Hindi

नाथूराम गोडसे एक हिन्दू रास्ट्रवादी के साथ-साथ पत्रकार भी थे। गोडसे का अपने समय का चर्चित कार्य गांधी की हत्या करना था। परन्तु इस हत्या के पीछे यह कारण बहुत बड़ा था की विभाजन के समय हिन्दू-मुसलमानों की भयंकर हिंसा में लाखों लोगों की हत्या कर दी गयी थी। और हिंसक घटना का पूरा जिम्मेदार गांधी को ही माना गया था।



गांधी की हत्या के कारण:-

भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए थे। जिनमे से एक यह था की भारत को पाकिस्तान को 75 करोड़ रुपये देने थे और उनमें से 20 करोड़ रुपये तो दे दिये गए थे। परन्तु विभाजन के कुछ ही समय बाद पाकिस्तान नें भारत के कश्मीर पर आक्रमण कर दिया जिसके कारण गुस्साये नेहरू व वल्लभ भाई पटेल नें बाकी के 55 करोड़ रुपये नहीं देने का फेसला किया। लेकिन गांधीजी इस कार्य के विरुद्ध अनसन पर बेठ गये। गांधी के इस निर्णय पर नाथूराम और उनके साथियों नें गांधी की हत्या करने की सोची।

अनसन कार्य से दुखी नाथूराम व उसके साथियों ने 20 जनवरी 1947 को दिल्ली के बिरला हाउस पहुँचकर नाथूराम के साथी मदनलाल ने गांधी की प्रार्थना-सभा में बम फेका। उनके निर्णय के अनुसार बम से उत्पन्न अफरा-तफरी के समय ही गांधी को मारना था लेकिन उस समय उनकी पिस्तोल ही खराब हो गयी थी जिसके कारण गोली नहीं चल सकी। उस समय सारे साथी तो भाग गये लेकिन मदनलाल भीड़ के द्वारा पकड़ा गया।

नाथूराम गोडसे गांधी को मारने के लिए वापस दिल्ली आए और वहाँ पर पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के शिविरों में घूम रहे थे। वहाँ से एक शरणार्थी से उन्होने इटालवी कम्पनी की "वैराटा" पिस्तोल खरीदी

अमृतसर के जलियाँवाला बाग में हुये नरसंहार के दोसी जनरल डायर पर अभियोग चलाने के लिए गांधी नें भारतवासियों के इस आग्रह पर समर्थन देने से साफ मना कर दिया था।

भगत सिंह व उसके साथियों को फांसी देने के फेसले से सारा देश दुखी था। सभी क्रान्तिकारियों नें गांधी से यह कहा की वह इस मामले में हस्तक्षेप कर इनको फांसी से बचायें, परन्तु गांधी नें भगत सिंह की हिंसा को गलत बताते हुये सभी की मांग को अस्वीकार कर दिया।

गांधी ने अनेक समारोह पर गुरु गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप व शिवाजी की देशभक्ति को भी सही नहीं बताया।

पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थियों को खाली पड़ी मस्जिदों में गांधी नें शरण नहीं लेने दी और सभी व्रद्ध स्त्रियों व बालकों को ठंडी रात में मस्जिदों से बाहर खदेड़ दिया गया।

केरल के मोपला मुसलमानों द्वारा वहाँ के हिन्दुओ की मारकाट की गयी जिससे करीब 1400 हिन्दू मारे गए व 2000 से ज्यादा को मुसलमान बना लिया गया। गांधी नें इस हिंसा का विरोध नहीं किया, और उनकी बहादूरी का वर्णन किया गया।


गांधी की हत्या:-

30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे दिल्ली के बिड़ला भवन में प्रार्थना-सभा के समय से 40 मिनट पहले पहुँच गए। जैसे ही गांधी प्रार्थना-सभा के लिये परिसर में दाखिल हुए, नाथूराम ने पहले उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया उसके बाद बिना कोई विलम्ब किये अपनी पिस्तौल से तीन गोलियां चलाकर गांधी का अंत कर दिया। उसके बाद गोडसे ने वहाँ से भागने का प्रयास नहीं किया।


गोडसे को मृत्युदण्ड:-

नाथूराम गोडसे को साथी नारायण आप्टे के साथ 15 नवम्बर 1949 को पंजाब की अम्बाला जेल में फांसी देकर मर दिया गया।

 उन्होने अपने अंतिम शब्दों में कहा था।

         "यदि अपने देश के प्रति देशप्रेम रखना कोई पाप है तो मैनें यह पाप 
         किया है और यदि यह पुण्य है तो उसके द्वारा अर्जित पुण्य पद पर 
         में अपना नम्र अधिकार व्यक्त करता हूँ "

Wednesday 28 September 2016

क्या आप जानते है शोले फिल्म से जुड़े शानदार किस्से। Sholay in Hindi

शोले फिल्म अपने आप में आज भी एक जीवित इतिहास है इस फिल्म का हर एक किरदार अपनी जगह पर लाजवाब था। उस समय की यह महान फिल्म आज भी लाखो लोगों के दिलों पर राज करती है। 


यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुयी थी। इस फिल्म को बनाने में 2 साल से ज्यादा समय लगा था। इस फिल्म की कहानी लिखने से लेकर रिलीज होने तक कई ऐसे शानदार किस्से है जिनके बारे मे शायद आप नहीं जानते है।

1    फिल्म "शोले" में गब्बर के रोल के लिए डैनी को लेना चाहते थे। पर 
      डैनी फिल्म धर्मात्मा की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण यह रोल 
      अमजद खान को दिया गया।

2    इस फिल्म में "जय" के रोल के लिए अमिताभ की जगह शत्रुघन 
      सिन्हा का नाम रमेश सिप्पी ने पहले ही तय कर रखा था मगर 
      सलीम-जावेद तथा ध्रमेन्द्र ने अमिताभ का नाम फ़ाइनल करवाया।

3    हेमा मालिनी फिल्म "शोले" में बसंती ताँगेवाली का रोल करने को 
     कतई तैयार नहीं थी। इसके पीछे फिल्म अंदाज तथा सीता और गीता 
     की जबरदस्त सफलता थी। बाद में रमेश सिप्पी के मनाने पर हेमा 
     इस रोल को करने के लिए राजी हुयी थी।


4    "शोले" फिल्म की हर एक बात डॉइलोग्स के रूप में प्रसिद्ध हो गयी 
       थी। जेसे:- "जो डर गया, समझो मर गया" , "कितने आदमी थे", 
      "इतना सन्नाटा क्यों है, भाई", "अरे ओ सांभा", "अब तेरा क्या होगा 
       कालिया", "चल धन्नो आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है", 
      "ये रामगढ़ वाले कोनसी चक्की का पिसा हुआ खाते है रे", "बहुत 
       कटिली नचनियाँ है रे", "बसंती, इन कुत्तो के सामने मत नांचना", 
       यह डॉइलोग्स आज भी लोगों की जुबान पर रहते है।

                                                                                  तेरा क्या होगा कालिया....?

5    फिल्म की शूटिंग के दोरान हेमा के साथ रोमेंटिक सीन के समय 
      धर्मेंद्र खुद जानबूझकर गलतियाँ करते थे, ताकि सीन दुबारा रिटेक हो 
      सके। इसके बदले में धर्मेंद्र यूनिट के लोगों को पैसे भी देते थे। संजीव 
      कुमार भी हेमा पर एकदम लट्टू थे लेकिन धर्मेंद्र हेमा मालिनी को 
     शूटिंग में उलझाए रखते थे ताकि संजीव हेमा के पास भी न आ सके 
     और यह बात खुद संजीव कुमार को पता थी।

6    "शोले" फिल्म रिलीज होने पर इसको अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी 
      रमेश सिप्पी ने यह प्रस्ताव रखा की फिल्म का अंत का सीन बादल 
      दिया जाए यह सीन दुबारा उसी लोकेशन पर जाकर शूट करके इसमें \
      जोड़ देंगे। और रमेश सिप्पी ने सलीम- जावेद को नया अंत सीन 
      लिखने की ज़िम्मेदारी दी। सलीम- जावेद ने रमेश सिप्पी को 
     समझाया की हमे एक दो दिन ओर रुकना चाहिए। यदि फिल्म फिर 
     भी नहीं चलती है तो बाद में नया अंत शूट कर लेंगे। उनकी बात मान 
     ली गयी। बाद में फिल्म ने जल्दी ही बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ 
    ली।

7    फिल्म में अमजद खान को गब्बर डाकू का जो नाम दिया गया था वह 
     एक असली डाकू का नाम था। यह बात सलीम खान को उनके पिता 
     बताया करते थे की वह पुलिस पर हमला करता और उनके नाक-कान 
     काट लेता था।


8    ठाकुर के रोल के लिए पहले प्राण का नाम ही लिया गया था। लेकिन 
      रमेश सिप्पी ने संजीव कुमार की जीवंत कलाकारी को देखते हुये यह 
      रोल उनको दिया गया।

9    फिल्म में गब्बर ने जो ड्रेस पहनी थी उसे मुंबई के चोर बाजार से 
     खरीदी गयी थी। और पूरी फिल्म की शूटिंग में इसे एक बार भी नहीं 
     धोई गयी।

10   इस फिल्म के एक सीन में जय-वीरू और ठाकुर को ट्रेन के सफर में 
      लड़ते हुये दिखाया गया था। फिल्म के इस सीन को शूट करने में 7 
      सप्ताह से ज्यादा समय लगा था। 

11   असल ज़िंदगी में जय-वीरू नाम के सलीम खान के कॉलेज में दो 
       दोस्त थे।


12   इस फिल्म में गब्बर का अड्डा और ठाकुर का घर मिलों दूर दिखाया 
       गया गया है परन्तु दोनों स्थान एकदम पास में ही थे।

13   यह फिल्म मुंबई के सिनेमाघर "मिनर्वा" में लगातार पाँच सालों तक 
      चली थी। इसके रिकॉर्ड को आगे चलकर दिलवाले दुल्हनियाँ ले 
      जाएंगे ने तोड़ा था। 

14   सूरमा भोपाली का किरदार भोपाल के एक वन अधिकारी की ज़िंदगी 
       से लिया गया था।

15   जया बच्चन प्रेग्नेंट होने की वजह से इस फिल्म को शूट करने में 
       अधिक दिन लग गए थे।

16   संजीव कुमार ने "शोले" फिल्म की शूटिंग से पहले हेमा मालिनी को 
      शादी करने की बात कही थी लेकिन हेमा ने शादी के लिए माना कर 
      दिया था।

कम्प्यूटर क्या है? । Computer in Hindi

कम्प्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बनाया गया है, जिसका सामान्य अर्थ होता है "गणना" करना इसलिए इसे संगणक भी कहा जाता है। पुराने समय में कम्प्यूटर का यूज केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्तु आजकल इसका यूज हर एक एरिया में अलग-अलग बट गया है। जैसे - शैक्षणिक कार्य , चिकित्सीय कार्य, बैंकिंग कार्य, घरों में , दुकानों में , यातायात के साधनो में इसका उपयोग ज्यादा किया जा रहा है।
Computer केवल वही कार्य करता है जिसके लिए इसमें पहले से उस कार्य कि Command डाली गयी है। कम्प्यूटर के अंदर सोचने की क्षमता नहीं होती है । जो व्यक्ति इसका यूज करते हुए कार्य करता है उसे यूजर कहा जाता है।

कम्प्यूटर मूलतः दो भागों में बांटा गया है।

सॉफ्टवेर
हार्डवेयर

Tuesday 27 September 2016

बेयर ग्रिल्स एक एसा व्यक्ति जो किसी भी जीव को खा सकता है। Bear Grylls in Hindi

बेयर ग्रिल्स

इस व्यक्ति को नाम से कम लोग ही जानते है पर इसकी शक्ल से इसको 2 अरब से ज्यादा लोग जानते है। डिस्कवरी चैनल के माध्यम से इसको अनपढ़ लोग भी जानते है, की यह व्यक्ति किसी भी जिन्दा और मृत जानवर को खा सकता है। यह किसी भी जहरीले जीव को बड़ी सावधानी से अपना भोजन बना लेता है।

एक आदमी किसी भी डर के बिना व अकेले बिना किसी टीम मेम्बर की सहायता के पर्यटन स्थानों में, नदियों, मेदानों ओर रेगिस्तान में घूमता है। और एकदम सरल तरीके से सभी को यह समझाता है की कभी कहीं भी फंस जाओ तो हिम्मत से काम लेने पर आप सुरक्षित बच सकते है।



बेयर ग्रिल्स एक साहसक्रमी, लेखक, और टेलीविज़न कलाकार है। यह अपने टेलीविज़न शो बोर्न सर्वाइवर के लिए विशेष रूप से जाने जाते है।

बोर्न सर्वाइवर को भारत मे "मैन वर्सस वाईल्ड"  के नाम से जाना जाता है।

बेयर ग्रिल्स का जन्म 7 जून 1974 को उत्तरी आयरलैंड में हुआ था।


बेयर ने बहुत कम उम्र में ही अपने पिता से ऊंचाइयों पर चढ़ना और जहाज चलना सीख लिया था।

मैन वर्सस वाईल्ड की एक कड़ी मे उन्होने कहा की जब वे सिर्फ 1 सप्ताह के थे, तब उनकी बहन ने उन्हे बेयर उपनाम दिया था। जबकि इनका सही नाम एडवर्ड माइकल ग्रिल्स है।

16 मई 1998 को ग्रिल्स ने महज 23 साल की उम्र में रीड की हड्डी 3 जगह से टूटने के बाद भी सबसे कम उम्र में एवरेस्ट की चढ़ाई करके अपने बचपन के सपने को साकार किया। यह एक महत्वकांक्षा थी जो 8 साल की उम्र में उनके पिता द्वारा दिये गए एवरेस्ट के चित्र पर उनके मन जगी थी।



बेयर माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले ब्रिटेन के सबसे युवा लोगों में से एक है।

माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने से एक साल पहले ऊंचाई से कूदते समय उनके पैराशूट में छेद हो गया और वो पीठ के बल गिर पड़े, जिसकी वजह से उनकी रीढ़ की हड्डी 3 जगह से टूट गई थी।

ग्रिल्स ने 2000 में सारा ग्रिल्स (उर्फ केनिंग्स नाइट) से शादी की उनके तीन बेटे है।



बेयर ने स्कूल छोड़ने के बाद भारतीये सेना में शामिल होने का विचार किया और सिक्किम व पश्चिम बंगाल, असम में व हिमालय पर्वत श्रंखला में पदयात्रा करते हुए कुछ महीने बिताये।



बेयर ग्रिल्स ऐसी बहुत सी जगहों पर गए है जहां उनसे पहले कोई इंसान नहीं गया।

बेयर को गिटार और पियानो बजाना पसन्द है।

बेयर ने Hot-air-Ballon  के नीचे 7600 मीटर की ऊंचाई पर डिनर करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।



बेयर Shooting पर जाते समय अपने परिवार की फोटो अपने जूतों में डालकर ले जाना नहीं भूलते हैं।

बेयर ग्रिल्स हर एक मरे हुये जानवर का दिल खा चुके हैं ये अपना मूत्र भी पीने में नहीं हिचकिचाते है।



अपना शो पूरा होने के बाद घर जाते ही पेट के कीड़े मरने की दवाई जरूर खाते है।

मुस्कुराहट का महत्व। Smile in Hindi

आपकी एक छोटी सी मुस्कान कई रूठे हुए चेहरों को खिला सकती है। अलग -अलग व्यक्तित्व का अलग-अलग प्रभाव पड़ता है जैसे:-


1   अगर आप एक अध्यापक हैं और जब भी आप मुस्कुराते हुए कक्षा में 
     प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।

2   अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो 
     मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।

3   अगर आप एक ग्रहणी है तो मुस्कुराते हुए  घर का हर काम किजिये 
     फिर देखना पूरे परिवार में शान्ति का माहौल बन जायेगा।


4   अगर आप घर के मुखिया है तो जब भी मुस्कुराते हुए शाम को घर में 
     घुसेंगे ना तो देखना पूरे परिवार में कैसे खुशियों का माहौल बन 
     जायेगा।

5   अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं 
     तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कैसे कम हो जायेगा और 
     माहौल भी बड़ा रंगीन हो जायेगा।

6   अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान 
     करेंगे तो देखना दुबारा वही ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही 
     सामान लेगा।

7    कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, 
      देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।

8    मुस्कुराइए, क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और 
      संपन्नता की पहचान  है।

9    मुस्कुराइए,  क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान 
      लाएगी।


10  मुस्कुराइए,  क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।

11  मुस्कुराइए,  क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है 
     और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।”

12  मुस्कुराइए , क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले 
      चेहरों को ही पसंद करता है।”


13  मुस्कुराइए,  क्योंकि आपकी हँसी किसी की खुशी का कारण बन 
      सकती है।”

14  मुस्कुराइए,  क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब 
      तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”

-:और सबसे बड़ी बात:- 

15 "मुस्कुराइए, क्योंकि यह मनुष्य होने की पहचान है। एक पशु कभी भी 
      मुस्कुरा नही सकता।”


16  इसलिए स्वयं भी मुस्कुराए और औरो को भी मुस्कुराने का मौका 
      दीजिये

मारवाड़ी भचीड़ । Marwadi in Hindi

एक बार एक महाराष्ट्र रा गुरूजी की नोकरी राजस्थान में लाग गी।
राजस्थान में रेवता गुरूजी न बोळा साल हूग्या
और गुरूजी को मारवाड़ी भाषा रो थोड़ो सो ज्ञान हु ग्यो।
और बे टाबरां ने केंवता की मने पूरी मारवाड़ी आवे है।
टाबर बोल्या गुरूजी मारवाड़ी तो पूरी म्हाने भी कोनी आवे थे कठेऊ सीख ग्या।
बे बोल्या मने तो पूरी आवे है थे कीं पूछ सको हो
लगाओ 500 की शर्त.........
एक दिन गुरूजी सुबह सुबह जंगळ जायकर आया
टूंटी पर हाथ धोवा की टींगर बोल्या
गुरूजी दियाया भचीड़
गुरूजी सोच्यो जंगळ में जाणे ने भचीड़ ही केवे है
हाँ भाई दियायो भचीड़
बात आई गई हूगी
दोपारां मेस में खीर बणाई
एक कानी गुरूजी दूसरी कानी छोरा बैठ्या  जीमण ने
गुरूजी बोल्या भाई खीर की खुसबू तो घणी सांतरी आवे है लागे है खीर जोरदार बणी है।
छोरा बोल्या पछ देखो काई हो गुरूजी
देवो भचीड़।


गुरूजी सोच्यो खीर खाबा न भी भचीड़ ही केवे है शायद
शाम को मैदान में रस्सा कसी को खेल चाल रियो हो
गुरूजी एक छोर रस्से को पकड़कर उबा हा
बठीनू छोरा आया और बोल्या काई करो गुरूजी
गुरूजी बोल्या भाई रस्सा खेंच प्रतियोगिता चालू है
जणा छोरा बोल्या पछे देखो कांई हो गुरूजी
देवो भचीड़
गुरूजी रस्सी ने खींची जणा बा टुटगी गुरूजी क लागी खोपड़ी म।   
छोरा ओजु बोल्या गुरूजी खा लियो     "भचीड़"
          
गुरूजी बोल्या सुबह सू एक ही बात
"भचीड़" - "भचीड़" - "भचीड़" 

छोरा बोल्या गुरूजी म्हे पेली ही आपने कियो हो की
मारवाड़ी आदमी ने कोई कोणी समझ सके गुरूजी तो ल्याओ देवो 500 रिप्या।
गुरूजी जेब म सु काडर रिप्या दिया
और हंसर छोरा बोल्या।   
आ तो मारवाड़ी भाषा है गुरूजी लाग ग्यो न भचीड़
गुरूजी बेहोश

Monday 26 September 2016

क्या आप विश्वास करेंगे एक व्यक्ति 13 साल से चला रहा रिवर्स गियर में गाड़ी । Rivers Giyar Gadi In Hindi

गाड़ी आदमी की एक अहम जरूरत बन गयी है  आजकल गाड़ियों की रेसिंग एक आम चलन हो गया है। और कई लोग तो इतनी स्पीड मे गाड़ी चलाते है की उनको पेदल चलने वाले इंसान तो बस कीड़े-मकोड़ो की तरह लगते है। सरकार द्वारा स्पीड कंट्रोल नियमो के बनाने की बावजूद भी सभी लोग उनकी अनदेखी ही करते है।
 
पर आपको इस बात पर विश्वास करना होगा की पंजाब के भटिंडा इलाके के हरप्रीत देव है जो गाड़ी बस रिवर्स गियर में ही चलाते है। 


 


वर्ष 2002 में एक छोटी घटना ने हरप्रीत को जिंदकी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण लक्ष्य दे दिया। वे दोस्तों के साथ घर से कोई 50 किमी दूर पार्टी करने गए थे। लौटते समय कार रिवर्स गियर में फंस गयी। पास में इतने रुपये भी नहीं थे की गाड़ी की मरम्मत कर सकें। क्योंकि वे सारे रुपये पार्टी में उड़ा चुके थे। मजबूरी में वे गाड़ी रिवर्स गियर में ही चलाकर घर पहुंचे। 
बस इसी घटना से उन्हे कुछ नया करने की सूझी। उन्होंने यह फैसला कर लिया की अब रिवर्स गियर में गाड़ी चलाकर रिकार्ड बनाएंगे। अपनी फिएट कार में आवश्यक तब्दीली कर वर्ष 2003 से उसे रिवर्स गियर में चलाना शुरू किया। 

85 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से कार चलाने वाले देव इससे भी ज्यादा तेज गाड़ी चलाना चाहते है।



वे पंजाब के एकमात्र शख्स है, जिन्हे राज्य सरकार से रिवर्स गियर में गाड़ी चलाने की विशेष अनुमति है। उनके नाम एक दर्जन से अधिक राष्ट्रिय व अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड हैं।



फार्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर के पुत्र माइक शूमाकर ने हाल ही ट्रेनिंग लेने के लिए हरप्रीत से संपर्क किया है। रिवर्स गियर में 65 हजार किमी से अधिक गाड़ी चला चुके है, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है।




अब तक चालीस हजार लोगों को रिवर्स गियर में कार चलाने का प्रशिक्षण दे चुके है। वर्ष 2005 में बठिंडा से वाघा बोर्डर  तक कार लेकर गए। रिवर्स गियर मे गाड़ी चलाने के कारण उनका नाम 2010 में लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।

वाह रे जमाने तेरी हद हो गई। Jamana in Hindi

                                                  माँ
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
बीवी के आगे माँ रद्द हो गई !
बड़ी मेहनत से जिसने पाला,
आज वो मोहताज हो गई !
और कल की छोकरी,
तेरी सरताज हो गई !
बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!

पेट पर सुलाने वाली,
पैरों में सो रही !
बीवी के लिए लिम्का,
माँ पानी को रो रही !
सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!

माँ माँजती बर्तन,
वो सजती संवरती है !
अभी मरी ना बुढ़िया तू ,
उस पर बरसती है !
अरे दुनिया को आई मौत,
तेरी कहाँ गुम हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!

अरे जिसकी कोख में पला,
अब उसकी छाया बुरी लगती,
बैठ होण्डा पे महबूबा,
कन्धे पर हाथ जो रखती,
वो यादें अतीत की,
वो मोहब्बतें माँ की, सब रद्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!

बेबस हुई माँ अब,
दिए टुकड़ो पर पलती है,
अतीत को याद कर,
तेरा प्यार पाने को मचलती है !
अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत
हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!

मां तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है ,
दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है ,
मां की हर दुआ कबूल है ,
मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है ,
मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है ,

Wednesday 21 September 2016

क्या आप जीतना चाहती हैं अपनी सास का दिल। Do You Want Win The Heart Of Mother-In-Law

सास का नाम सुनते ही चाहे लड़की हो या शादीशुदा औरत हर किसी के दीमाग में एक अजीब सा डर पेदा हो जाता है। और जिसकी शादी होने वाली होती है उसकी एक चिंता अपनी सास को लेकर अवस्य  ही होती है।  सास नाम की यह बीमारी हर किसी लड़की के लिए तैयार रहती है। पुराने इतिहास में भी इस भयानक बीमारी का विवरण किसी न किसी कोने मे मिल ही जाएगा। तो क्यों न इस बीमारी को अपने अछे व्यवहार से खत्म करने का प्रयास करें।



हमेशा अच्छा व्यवहार करें:-
अच्छा व्यवहार तो हर किसी के मन को भा जाता है। और अगर आप अपनी सास के साथ मधुर संबंध बनाना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको अच्छे व्यवहार की आदत डालनी पड़ेगी। कई बार एसा होता है की आपका और आपकी सास का कल्चर अलग हो बस एक तो यही बात आप दोनों को एक दूसरे का दुश्मन बना देती है। आपका अच्छा व्यवहार और न बोलना भी परिवार में कई तरह के झगड़ों को खुद ब खुद निपटा देता है। सास के गुस्सा होने पर आपको नहीं बोलना है। वेसे भी कोई अकेला कब तक झगड़ेगा...?



एक दूसरे का आपस में समझना जरूरी:-
इस रिस्ते की परेशानी ही यही है की इसको ठीक से परिभासित  नहीं किया गया है। आप अपनी सास से यह पता कर सकती है की उनकी आपसे क्या उम्मीद है। इससे आपका उनको समझना काफी आसान हो जाएगा और आप दोनों के रिस्ते के बीच की गर्माहट भी कुछ हद तक कम हो सकती है। आपको अपनी सास से यह कहना चाहिए की में आपको अच्छी तरह से समझना चाहती हूँ क्योंकी अब यह मेरा परिवार है और इसके बारे में सोचने की जीमेदारी अब आपकी ही नहीं मेरी भी है।

एक दूसरे की समानताएं खोजे :-
यह कताई जरूरी नहीं है की आप अपनी सास की सबसे अच्छी बहू बने लेकिन आपको यह जरूर पता लगाना होगा की आप दोनों के बीच कॉमन क्या है हो सकता है कि आप दोनों को खाना बनाना पसंद हो या आप दोनों को समान टीवी शो देखना पसंद हो, इससे आप एक दूसरे से किसी न किसी पात्र के बारे में बात भी कर लेंगे। आपको आप दोनों कि समान रुचियों को एक पायदान आगे ले जाना होगा। इससे आपका रिस्ता नई दिशा में आगे बढ़ेगा।



एक दूसरे के लिए समय निकालें :-
कई बार एसा होता है कि नव-विवाहिता चाहती है कि शुरू से ही अच्छी बहू बनकर दिखाए। यह भी जरूरी है कि हर चीज के लिए समय चाहिए होता है। अभी आपकी शादी नई-नई हुई है, धीरे-धीरे आप नए परिवार से जुड़ने लग जाएगी और एक दिन एसा आएगा कि आप दिल से अपने आप को इस परिवार का हिस्सा मानने लगेंगी।


Tuesday 20 September 2016

फेसबुक के बारे मे रोचक तथ्य । Facebook In Hindi

Facebook, रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ दुनिया की चौथी अहम जरूरत । दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट हमारे जीवन का एक अभिन्न भाग बन गयी है । रात को सोने से पहले और सुबह जल्दी उठने के बाद सबसे पहले Facebook Login करने की एक आदत सी बन गयी है ।  फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी 2004 को मार्क जुकरबर्ग द्वारा की गयी थी । आप हमेशा Facebook करते हो पर हम आपको Facebook से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बाते बतायेंगे जो आपने शायद नही सुनी होगी ।






 1  Mark Zuckerberg को सैलरी के तौर पर एक साल का एक डॉलर 
     मिलता है । 
 2  Facebook वेबसाइट सिर्फ हिन्दी और इंग्लिश भाषा मे ही नहीं 
    Facebook पेज को यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से 70 अलग-अलग 
     भाषाओं में चेंज कर सकते है।
 3   यदि Facebook एक देश होता तो दुनिया में यह पांचवा सबसे बड़ा देश 
      होता।
 4   Facebook हर महीने 3.5 करोड़ डॉलर सिर्फ होस्टिंग पर ही खर्च 
      करता  है।
 5  2009 में Whatsapp के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन को Facebook ने 
     जॉब देने से मना कर दिया था। 

 6  Facebook अमेरिका में तलाक का सबसे बड़ा कारण बनी थी। 
     अमेरिका में हर 5 में से 1 शादी टूटने की वजह Facebook से ही जुड़ी 
     रहती है।



 7  Facebook के URL(एड्रैस बार) के आगे 4 लिख देंगे तो आपके ब्राउजर 
     आपको सीधा मार्क जुकरबर्ग के पेज तक ले जायेगा।
 8  Facebook की मदद से ही 2011 मे Iceland का संवीधान लिखा गया 
     था।
9   आप कभी-कभी Facebook पर कुछ डाटा टाइप तो करते है पर कुछ 
     सोचकर उसको पोस्ट नही करते ओर आप यह सोचते है की मेरे  
     अलावा  इस डाटा को किसी ने भी नही पढ़ा है। जी नहीं, Facebook की 
     एक स्पेशल टीम है जो एसे डाटा को एनालाइज  करती है जो आपने
     टाइप तो किया पर पोस्ट नही किया।
10 अगर Facebook का Server खराब हो जाये तो इसे हर मिनट 25  
     हजार डॉलर का घाटा होगा।
11 मार्क ने Facebook के लाइक (Like) बटन का नाम ऑसम 
    (Awesome) रखने का निर्णय लिया गया पर टीम के दूसरे सदस्यो ने 
    उनकी एक नही सुनी।
12 अगर आप अपने Mobile या Computer पर कोई कम कर रहे है ओर 
     आपने Facebook Login भी कर रखा है तो Facebook आपकी सारी
     गतिविधि रिकॉर्ड कर रहा है। 

13 आपको यह जानकर ताजुब होगा की Facebook एक बहुत बड़ी 
     बीमारी का रूप लेता जा रहा है Facebook Addiction Disorder यह 
     बीमारी दुनिया मे धीरे-धीरे सभी Facebook धारियो को ग्रसित कर रही
     है।



14 Facebook की प्राइवेसी सेटिंग की सुविधा के हिसाब से आप हर एक
     User को ब्लॉक कर सकते है। पर आप चाहकर भी Mark Zuckerberg
     को ब्लॉक नहीं कर सकते है। अगर आपने एसा करने की कोशिश भी 
     की तो Facebook की तरफ से एक Error मैसेज दिखाई देगा।
15  Facebook की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार Facebook पर 
     14.3 करोड़ Account Fake है। इनमें सबसे ज्यादा फेक अकाउंट भारत
     में बनाए जाते है।

Friday 9 September 2016

समोसे की दुकान। Samose Ki Dukan

एक बडी कंपनी के गेट के सामने एक प्रसिद्ध समोसे की दुकान थी.........
लंच टाइम मे अक्सर कम्पनी के कर्मचारी वहां आकर समोसे खाया करते थे. 

एक दिन कम्पनी के एक मेनेजर ने समोसे खाते-खाते मजाक के मूड मे आ गये.
मेनेजर साहब ने समोसे वाले से कहा, "यार गोपाल,  तुम्हारी दुकान तुमने बहुत अच्छे से मेंटेन की है.  लेकीन क्या तुम्हे नही लगता के तुम अपना समय और टेलेन्ट समोसे बेचकर बर्बाद  कर रहे हो.......? 


सोचो अगर तुम मेरी तरह इस कम्पनी मे काम कर रहे होते तो आज कहा होते........... 
हो सकता है शायद तुम भी आज मेनेजर होते मेरी तरह......"
इस बात पर समोसेवाले गोपाल ने बडा सोचा.  और बोला,  " सर ये मेरा काम आपके काम से कही बेहतर है.......
10 साल पहले जब मै टोकरी मे समोसे बेचता था तभी आपकी जोब लगी थी.  तब मै महीने के  हजार रुपये कमाता था और आपकी पगार थी 10 हजार रुपये........
इन 10 सालो मे हम दोनो ने खूब मेहनत की..
आप सुपरवाइजर से मेनेजर बन गये.
और मै टोकरी से इस प्रसिद्ध दुकान तक पहुच गया.
आज आप  50,000 रुपये महीने के कमाते है
और मै महीने के 2,00,000
लेकीन इस बात के लिए मै मेरे काम को आपके काम से बेहतर नही कह रहा हूँ.
ये तो मै बच्चो के कारण कह रहा हूँ.
जरा सोचिए सर मैने तो बहुत कम कमाई पर धंदा शुरू किया था.  मगर मेरे बेटे को यह सब नही झेलना पडेगा.
मेरी दुकान मेरे बेटे को मिलेगी.  मैने जिंदगी मे जो मेहनत की है,
उसका लाभ मेरे बच्चे उठाएंगे........
जबकी आपकी जिंदगी भर की मेहनत का लाभ आपके मालिक के बच्चे उठाएंगे.......
अब आपके बेटे को आप डिरेक्टली अपनी पोस्ट पर तो नही बिठा सकते ना..
उसे भी आपकी ही तरह जीरो  से शुरूआत करनी पडेगी....... 
और अपने कार्यकाल के अंत मे वही पहुच जाएगा जहा अभी आप हो.
जबकी मेरा बेटा बिजनेस को यहा से और आगे ले जाएगा..
और अपने कार्यकाल मे हम सबसे बहुत आगे निकल जाएगा..
अब आप ही बताइये किसका समय और टेलेन्ट बर्बाद हो रहा है........? "
मेनेजर साहब ने समोसे वाले को 2 समोसे के 20 रुपये दिये और बिना कुछ बोले वहा से खिसक लिये.........................                                               

Thursday 8 September 2016

7 वा वेतन आयोग। 7th Pay In Hindi

एक सरकारी  कर्मचारी नौकरी से घर लौट रहा था ।
रास्ते में एक नदी पड़ती थी । नदी पार करने लगा तो ना जाने क्या सूझा,

एक पत्थर पर बैठ कर अपने झोले में से पेन और कागज निकाला ओर अपने वेतन का  हिसाब  निकालने लगा ।



अचानक…..,

हाथ से पेन फिसला और डुबुक ….पानी में डूब गया । कर्मचारी परेशान । आज ही सुबह पूरे पांच रूपये खर्च कर खरीदा था ।
कातर दृष्टि से कभी इधर-कभी उधर देखता ,पानी में उतरने का प्रयास करता , फिर डर कर कदम खींच लेता ।

एकदम नया पेन था ,
छोड़ कर जाना भी मुनासिब न था ।
तभी …….
पानी में एक तेज लहर उठी , और साक्षात् वरुण देव सामने थे ।
सरकारी कर्मचारी हक्का -बक्का..............

कुल्हाड़ी वाली कहानी याद आ गई ।
वरुण देव ने कहा , ”कर्मचारी, क्यूँ इतना परेशान है.........? 
प्रमोशन , तबादला , वेतनवृद्धि ,क्या चाहिए...........?

कर्मचारी अचकचाकर बोला , ” प्रभु ! आज ही सुबह एक पेन खरीदा था ।
पूरे पांच रूपये का । देखो ढक्कन भी मेरे हाथ में है ।
यहाँ पत्थर पर बैठा लिख रहा था कि पानी में गिर गया प्रभु बोले , ” बस इतनी सी बात ! अभी निकाल
लाता हूँ ।”

प्रभु ने डुबकी लगाई..........
और चाँदी का एक चमचमाता पेन लेकर बाहर आ गए । बोले – ये है आपका पेन..........?

कर्मचारी बोला – ना प्रभु । मुझ गरीब को कहाँ ये चांदी का पेन नसीब । ये मेरा नहीं ।
प्रभु बोले – कोई बात नहीं , एक डुबकी और लगाता हूँ
डुबुक …..

इस बार प्रभु सोने का रत्न जडित पेन लेकर आये। बोले – “लीजिये कर्मचारी , अपना पेन ।”

कर्मचारी बोला – ” क्यूँ मजाक करते हो प्रभु । इतना कीमती पेन और वो भी मेरा । मैं सरकारी कर्मचारी हूँ ।
थके हारे प्रभु ने कहा , ” चिंता ना कर कर्मचारी ।अबके फाइनल डुबकी होगी ।
डुबुक ….

बड़ी देर बाद प्रभु उपर आये । हाथ में कर्मचारी का जेल पेन लेकर ।
बोले – ये है क्या ?
कर्मचारी चिल्लाया – हाँ यही है , यही है ।

प्रभु ने कहा – आपकी इमानदारी ने मेरा दिल जीत लिया कर्मचारी ।
आप सच्चे कर्मचारी हैं । आप ये तीनों पेन ले लो । कर्मचारी ख़ुशी – ख़ुशी घर को चला ।
.
.
कहानी अभी बाकी है दोस्तों.............................

प्यारी बिटिया। Sweet Doughter

पापा देखो मेंहदी वाली
      ••••••••••••••••••

मुझे मेंहदी लगवानी है "पंद्रह साल की चुटकी बाज़ार में
बैठी मेंहदी वाली को देखते ही मचल गयी...

"कैसे लगाती हो मेंहदी " विनय नें सवाल किया...
 "एक हाथ के पचास दो के सौ.......
मेंहदी वाली ने जवाब दिया.

विनय को मालूम नहीं था मेंहदी लगवाना इतना मँहगा हो गया है.
 "नहीं एक हाथ के बीस लो वरना हमें नहीं लगवानी."

यह सुनकर चुटकी नें मुँह फुला लिया.

"अरे अब चलो भी, नहीं लगवानी इतनी मँहगी मेंहदी"
 विनय के माथे पर लकीरें उभर आयीं .

"अरे लगवाने दो ना साहब...... अभी आपके घर में है तो
आपसे लड़ाई भी कर सकती है...

कल को पराये घर चली गयी तो पता नहीं ऐसे मचल पायेगी या नहीं
तब आप भी तरसोगे बिटिया की  फरमाइश पूरी करने को.........

मेंहदी वाली के शब्द थे तो चुभने वाले पर उन्हें सुनकर विनय को
अपनी बड़ी बेटी की याद आ गयी..........

जिसकी शादी उसने तीन साल पहले एक खाते -पीते पढ़े लिखे परिवार में की थी.

उन्होंने पहले साल से ही उसे छोटी छोटी बातों पर सताना शुरू कर दिया था..........

दो साल तक वह मुट्ठी भरभर के रुपये उनके मुँह में ठूँसता रहा पर.........
उनका पेट बढ़ता ही चला गया

और अंत में एक दिन सीढियों से गिर कर बेटी की मौत की खबर
ही मायके पहुँची...........

आज वह छटपटाता है........ कि उसकी वह बेटी फिर से
उसके पास लौट आये.. और वह चुन चुन कर उसकी सारी अधूरी इच्छाएँ पूरी कर दे...

पर वह अच्छी तरह जानता है  कि अब यह असंभव है.

"लगा दूँ बाबूजी...?,
एक हाथ में ही सही "

मेंहदी वाली की आवाज से विनय की तंद्रा टूटी...

"हाँ हाँ लगा दो.
एक हाथ में नहीं दोनों हाथों में.........

और हाँ, इससे भी अच्छी वाली हो........ तो वो लगाना."

विनय ने डबडबायी आँखें पोंछते हुए कहा...........
और बिटिया को आगे कर दिया.

केजरीवाल की घड़ी। Kejriwal in Hindi

एक व्यक्ती मरने के बाद स्वर्ग जाता है वहाँ अरबो घड़िया एक बड़ी दीवार पर लगी हुई थी ।
उसने वहा खड़ी एक अप्सरा से पूछा की यहा इतनी घड़िया क्यों है ?.............
उस अप्सरा ने कहा की ये सारी "झूठ घड़ी" है
      जब भी आप धरती पर झूठ बोलते हो तो यह घड़ी चलती है
उस व्यक्ती ने एक बंद पड़ी घड़ी की ओर इशारा किया और पूछा की यह किसकी घड़ी है.......?
अप्सरा ने जवाब दिया की यह राजा हरीशचन्द्र की घड़ी है, इसकी सुई कभी नहीं हिली.......!
तभी उस व्यक्ती ने बड़ी उत्सुकताववश पूछा की केजरीवाल की घड़ी कोन सी ह.....?
तब अप्सरा ने हँसते हुये जवाब दिया की वो घड़ी हमारे ऑफिस में है हम उसे टेबल फैन की तरह इस्तेमाल करते है।

Wednesday 7 September 2016

मारवाड़ी भाषा रो आनन्द। Marwadi Language In Hindi

भाईचारो तो मरतो दिख्यो,
पिसा क लारे गेला होग्या।

घरा सुं भाग गुरुजी बणग्या,
चोर उचक्का चेला होग्या।

चंदो खाकर  कार में घुमे,
भगत मोकळा भेळा होग्या।

कम्प्यूटर रो आयो जमानो,
पढ़ लिख ढ़ोलीघोड़ा होग्या।

पढ़ी-लिखी लुगायां ल्याया
काम करण रा फोड़ा होग्या ।

घर-घर गाड़ी-घोड़ा होग्या,
जेब-जेब मोबाईल होग्या।

छोरया तो होती आई पण
आज पराया छोरा होग्या।

उपरांता अब उधड़बा लागी,
न्यारा-न्यारा डोरा होग्या।

इतिहासां में गयो घूंघटो,
पाऊडर पुतिया मुंडा होग्या।

झरोखां री जाल्यां टूटी,
म्हेल पुराणां ढूंढा होग्या।

भारी-भारी बस्ता होग्या,
टाबर टींगर हळका होग्या।

मोठ बाजरी ने कुण पूछे,
पतळा-पतळा फलका होग्या।

रूंख फाड़ कर ठूंठ लेग्या
जंगळ सब मैदान होग्या।

हरयाणवी जंवाई। Haryanvi Javai In Hindi

हरियाणा में एक दामाद सर्दियों के दिनों में अपने ससुराल गया, उसकी पत्नी का नाम था दामो और उसकी साली का नाम था बादामो.........

तो उस गाँव में एक रिवाज एसा था कि दामाद चाहकर भी अपनी पत्नी से मिलना तो दूर आमने-सामने से देख भी नहीं सकता था।
तो दामाद ने एक तरकीब निकाली और अपनी सास को इशारे में दो पंक्तीया कही की.............

   ''उड़ती चिड़िया बोल रिया से अबके  पाळा खूब पड़ेगा ।
    दो जण मिल के सोत राहियो नहीं ते एक जरूर मरेगा ।''

सास समझ गई कि दामाद क्या इशारा कर रहा है तो उसने भी इशारे मे ही जवाब दिया कि

   ''दामो संग बादामो सोअगी तेरे संग तेरा साळा।
     में बुढ़्हया संग पड़ी रेवागी के कर लेगा पाळा।''

बिगड़ी हुई पत्नी। Wife In Hindi

कुछ दिनों से हमारी बिगड़ी हुई पत्नी (पाकिस्तान) गर्भ से है

अभी हाल ही में गत कुछ दिनों से उसके दर्द की शिकायत बढ़ती ही जा रही है । जिस कारण विदेश यात्रा पर गये हुये डॉक्टर नरेन्द्र मोदी से सम्पर्क किया गया है।

डॉक्टर मोदी ने सोनोग्राफी की रिपोर्ट देखकर बताया कि बच्चे जुड़वा होने वाले है। पहले महीने की रिपोर्ट में सिर्फ बलोचिस्तान था, परन्तु नयी रिपोर्ट में सिंध भी आया है।

यह सुनकर एक तरफ तो भारत (पिता) में खुशी की लहर है, वहीं दूसरी ओर चीन (पाकिस्तान के पीहर वाले ) नाराज है।

चीन का कहना है कि पाकिस्तान काफी कमजोर और बूढ़ा हो चुका है। पहले बच्चे (बंग्लादेश) के जन्म को 45 साल बीत चुके है। इस बीच काफी खून बह जाने के कारण नये बच्चों, और वो भी जुड़वा होने से पाकिस्तान की जान को खतरा है।

डॉक्टर साहब का कहना है की वो चीन की बातों से सहमत है परन्तु समय अधिक बीत जाने के कारण गर्भपात संभव नही है।

पहले जब पाकिस्तान बार बार कश्मीरी सेव खाने की जिद कर रहा था, तब किसी ने ध्यान नही दिया। उससे ये समस्या और बढ़ गई है।

जुड़वा बच्चे होने से डिलीवरी नोर्मल होने की संभावना घट गयी है। डाक्टर मोदी का कहना है की जरूरत पड़ने पर आपरेशन (युद्ध ) किया जायेगा। 

अभी आपरेशन का समय निश्चित नही हुआ है। पर ये तो तय है कि जल्द ही पड़ोस में किलकारी गूंजने वाली है। 

बताया जा रहा है कि नवजात शिशुओं के कमजोर स्वास्थ्य को देखते हुए, उन्हे कुछ दिन डाक्टर मोदी अपनी कड़ी निगरानी में रखेंगे।