Tuesday 27 September 2016

बेयर ग्रिल्स एक एसा व्यक्ति जो किसी भी जीव को खा सकता है। Bear Grylls in Hindi

बेयर ग्रिल्स

इस व्यक्ति को नाम से कम लोग ही जानते है पर इसकी शक्ल से इसको 2 अरब से ज्यादा लोग जानते है। डिस्कवरी चैनल के माध्यम से इसको अनपढ़ लोग भी जानते है, की यह व्यक्ति किसी भी जिन्दा और मृत जानवर को खा सकता है। यह किसी भी जहरीले जीव को बड़ी सावधानी से अपना भोजन बना लेता है।

एक आदमी किसी भी डर के बिना व अकेले बिना किसी टीम मेम्बर की सहायता के पर्यटन स्थानों में, नदियों, मेदानों ओर रेगिस्तान में घूमता है। और एकदम सरल तरीके से सभी को यह समझाता है की कभी कहीं भी फंस जाओ तो हिम्मत से काम लेने पर आप सुरक्षित बच सकते है।



बेयर ग्रिल्स एक साहसक्रमी, लेखक, और टेलीविज़न कलाकार है। यह अपने टेलीविज़न शो बोर्न सर्वाइवर के लिए विशेष रूप से जाने जाते है।

बोर्न सर्वाइवर को भारत मे "मैन वर्सस वाईल्ड"  के नाम से जाना जाता है।

बेयर ग्रिल्स का जन्म 7 जून 1974 को उत्तरी आयरलैंड में हुआ था।


बेयर ने बहुत कम उम्र में ही अपने पिता से ऊंचाइयों पर चढ़ना और जहाज चलना सीख लिया था।

मैन वर्सस वाईल्ड की एक कड़ी मे उन्होने कहा की जब वे सिर्फ 1 सप्ताह के थे, तब उनकी बहन ने उन्हे बेयर उपनाम दिया था। जबकि इनका सही नाम एडवर्ड माइकल ग्रिल्स है।

16 मई 1998 को ग्रिल्स ने महज 23 साल की उम्र में रीड की हड्डी 3 जगह से टूटने के बाद भी सबसे कम उम्र में एवरेस्ट की चढ़ाई करके अपने बचपन के सपने को साकार किया। यह एक महत्वकांक्षा थी जो 8 साल की उम्र में उनके पिता द्वारा दिये गए एवरेस्ट के चित्र पर उनके मन जगी थी।



बेयर माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले ब्रिटेन के सबसे युवा लोगों में से एक है।

माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने से एक साल पहले ऊंचाई से कूदते समय उनके पैराशूट में छेद हो गया और वो पीठ के बल गिर पड़े, जिसकी वजह से उनकी रीढ़ की हड्डी 3 जगह से टूट गई थी।

ग्रिल्स ने 2000 में सारा ग्रिल्स (उर्फ केनिंग्स नाइट) से शादी की उनके तीन बेटे है।



बेयर ने स्कूल छोड़ने के बाद भारतीये सेना में शामिल होने का विचार किया और सिक्किम व पश्चिम बंगाल, असम में व हिमालय पर्वत श्रंखला में पदयात्रा करते हुए कुछ महीने बिताये।



बेयर ग्रिल्स ऐसी बहुत सी जगहों पर गए है जहां उनसे पहले कोई इंसान नहीं गया।

बेयर को गिटार और पियानो बजाना पसन्द है।

बेयर ने Hot-air-Ballon  के नीचे 7600 मीटर की ऊंचाई पर डिनर करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।



बेयर Shooting पर जाते समय अपने परिवार की फोटो अपने जूतों में डालकर ले जाना नहीं भूलते हैं।

बेयर ग्रिल्स हर एक मरे हुये जानवर का दिल खा चुके हैं ये अपना मूत्र भी पीने में नहीं हिचकिचाते है।



अपना शो पूरा होने के बाद घर जाते ही पेट के कीड़े मरने की दवाई जरूर खाते है।

No comments:

Post a Comment